सिटी पोस्ट लाइव : कैमूर जिला मुख्यालय के नगर परिषद की अध्यक्षा उर्मिला देवी का निधन हो गया है. वह कोरोना से संक्रमित थी और जिले के सदर अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी. लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार देर शाम उनका निधन हो गया. बताया गया कि उर्मीला देवी नगर परिषद की पहली महिला चेयरमैन थी. उन्होंने 2019 में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कार्यकाल में लगातार भभुआ में नगर परिषद लगातार कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था में जुटा रहा. इसी दौरान वह खुद भी महामारी से संक्रमित हो गई.
गौरतलब है कि कैमूर जिले में पिछले 24 घंटे में 153 नए मरीज मिले हैं. दो दिन पहले रेलवे स्टेशन पर हुए यात्रियों की जांच में आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले थे.जिला परिषद् की अध्यक्षा की कोरोना से हुई मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.जब ख़ास लोगों की जान ही सुरक्षित नहीं है, ऐसे में आम लोगों का क्या हाल होगा, अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.
Comments are closed.