City Post Live
NEWS 24x7

पीएमसीएच; आईजीआईएमएस और पटना एम्स में अब नहीं है कोई बेड खाली.

आज से राजेंद्रनगर नेत्र अस्पताल में 115 बेड पर भर्ती होंगे मरीज, ऑक्सीजन की किल्लत जारी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :500 बेड के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में 327 मरीजों  का इलाज अभी चल रहा है. यहां 173 बेड खाली हैं. पीएमसीएच में सभी 100 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. आईजीआईएमएस और एम्स के सभी बेड फुल हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को राजेंद्रनगर नेत्र अस्पताल के एक भाग में बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर इसे 24 घंटे के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया.उन्होंने  सिविल सर्जन विभा कुमारी से अस्पताल के लिए डॉक्टर्स, पारा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मियों की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने  कहा कि आईजीआईएमएस में भी 100 बेड बढ़ाने का कार्य चल रहा है. एनएमसीएच में भी 300 बेड बढ़ाए गए हैं. अन्य अस्पतालों में भी बेड बढ़ाने की कोशिश जारी है.उन्होंने राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सामान्य होने का दावा करते हुए कहा कि  रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी आपूर्ति एक-दो दिनों में अधिक मात्रा में होने लगेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में हर दिन एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है. सुदूर गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए टीका क्रय की कार्रवाई की जा रही है.गौरतलब है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टिका देना है.बिहार में यह टिका फ्री में मिलेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.