City Post Live
NEWS 24x7

पटना से इलाहाबाद के लिए 14 जून से उड़ान भरेगा जेट एयरवेज का विमान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अब पटनावासी ईलाहाबाद कुम्भ आसानी से जा सकेगें .68-72 सीटर वाला यह विमान  सुबह 8 बजे इलाहाबाद से उड़ान भरेगा और 9.40 बजे पटना पहुंचेगा. पटना से यह 10.10 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंच जाएगा. सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को इलाहाबाद-पटना-इलाहाबाद के बीच उड़ान भरेगा. 14 जून के लिए इसका किराया अभी मात्र 1426 रुपए है.

सिटी पोस्ट लाईव :अब पटनावासी पटना से ईलाहाबाद के लिए सीधी उड़ान भर पायेगें. 14 जून से पटना 11 शहरों से सीधी उड़ान सेवा की शुरुवात हो रही है.अभी 10 शहरों दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, रांची, मुंबई, पुणे, लखनऊ और बनारस के लिए सीधी उड़ान है. लेकिन 14 जून से इलाहाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जायेगी .

जुलाई से इंडिगो की पटना-इंदौर विमान सेवा शुरू किये जाने की तैयारी चल रही है.. एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया के अनुसार  अभी नाइट शिफ्ट में सिर्फ पटना-पुणे के बीच विमान सेवा उपलब्ध है. केंद्र सरकार कि ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना के तहत  प्रदेश के अंदर बड़े शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए हवाई उड़ान शुरू होगी.सर्कार हवाई सेवा को पोपुलर बनाने के लिए  इस योजना के तहत प्रदेश के अन्दर काफी सस्ते दर पर विमान का टिकेट लोगों को उपलब्ध करायेगी .इस योजना का मकसद प्रदेश के अंदर रहने वाले लोगों को कम कीमत पर विमान सेवा उपलध करानी है. पटना से इलाहाबाद के लिए 14 जून से जेट एयरवेज नया विमान शुरू करने जा रहा है. जेट एयरवेज इलाहाबाद से लखनऊ, पटना, नागपुर, इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू करेगा. इलाहाबाद से शुभारंभ के बाद पहली विमान सेवा 12.40 पर उड़ान भरेगी और लखनऊ 2 बजे पहुंचेगी.

68-72 सीटर वाला यह विमान  सुबह 8 बजे इलाहाबाद से उड़ान भरेगा और 9.40 बजे पटना पहुंचेगा. पटना से यह 10.10 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंच जाएगा. सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को इलाहाबाद-पटना-इलाहाबाद के बीच उड़ान भरेगा. 14 जून के लिए इसका किराया अभी मात्र 1426 रुपए है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.