City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 20 जिलों में तूफान-वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :सुबह से ही बिहार में मौसम का मिजाज बदला बदला हुआ है. सुबह से ही तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार  दिन के 11:30 बजे के बीच आंधी, गरज और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.बिहार के जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें राजधानी पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली ,मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शिवहर, सारण, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कुछ इलाकों से बारिश और तूफान की भी खबरे हैं.

बेतिया में सुबह 4 बजे ही गरज के साथ मूसलधार बारिश हुई है. तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ठंडी हवाओं के कारण पारा गिरा है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. गोपालगंज में भी तेज आंधी-बारिश से मौसम का मिजाज बदला है. इससे आम की फसल को भारी नुकसान का अनुमान है. तूफान के कारण बिजली के पोल गिर गए हैं और तार टूट गए हैं. इसके कारण जिले के कई हिस्सों में घंटों से बिजली बाधित है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.