City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना की चुनौती को अवसर में बदलने की तैयारी, BJP शुरू करेगी 17 सूत्री अभियान.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट की चुनौती को बिहार में बीजेपी अवसर में बदलने में जुटी है. कोरोना संकट में लोगों की सहायता के लिए भाजपा ‘सेवा ही संगठन-अभियान 2’ की शुरूआत की जा रही है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने 17 सूत्री टास्क दिया दिया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि लोगों की सेवा जनसंघ काल से ही हमारे संगठन का प्राथमिक उद्देश्य रही है. इतिहास गवाह है कि हमारे संगठन ने अस्तित्व में आने के बाद से ही देश में आयी हर आपदा का आगे बढ़ कर सामना है.

संजय जायसवाल ने कहा कि पिछले साल की कोरोना त्रासदी में जनता की सेवा के लिए भाजपा ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान की शुरुआत की थी. बिहार व देश के कोने-कोने में जरुरतमंदों के बीच भोजन, राशन, मास्क, सेनीटाईजर जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया था. अब कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पार्टी द्वारा एक बार फिर से ‘सेवा ही संगठन- अभियान 2’ की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसके तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने पूरे के देश के भाजपा कार्यकर्ताओं से इसमें तन-मन से पूर्ण योगदान देने का आहवान किया है.

इस अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रदेशों को 17 सूत्रीय टास्क दिए गये हैं. सभी महत्वपूर्ण शहर में 24X7 हेल्पलाइन की स्थापना कर लोगों को आवश्यकतानुसार बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, संक्रमित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था, ब्लड तथा प्लाज्मा डोनेशन कैम्पों की व्यवस्था, बुजुर्गो तथा जरुरतमंदों तक दवाई व अन्य सुविधाएं पहुँचाने हेतु विशेष कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, जागरूकता बढ़ाना, मेरा बूथ-कोरोना मुक्त बूथ अभियान का संचालन, प्रवासी मजदूरों की हरसंभव सहायता, मास्क व सेनीटाईजर आदि का वितरण आदि कार्य शामिल हैं. इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग व समीक्षा निरंतर रूप से प्रदेश स्तर पर कमिटी बना कर की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.