सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं इसका असर अब राजद सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई पर भी लगा. दरअसल, लालू यादव की रिहाई को 7 दिनों के लिए टाल दिया गया है और उन्हें अभी 1 सप्ताह और इंतजार करना होगा. बता दें कि, चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा आधी सजा पूरी कर लेने के बाद बेल दे दी गयी थी.
लेकिन, अब तक लालू यादव की मुसीबत खत्म नहीं हुई है. उन्हें बाहर आने के लिए 7 दिनों का और इन्तेजार करना होगा. दरअसल, कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड बार काउंसिल ने फैसला लिया है कि अगले 7 दिनों तक कोर्ट में किसी तरह का कार्य में एडवोकेट हिस्सा नहीं लेंगे, ऐसे में बार काउंसिल के फैसले के बाद कानूनी प्रक्रिया अवरुद्ध हो गई है.
वहीं लालू के वकील प्रभात कुमार के मुताबिक अब 26 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए बेल बांड भरा जाएगा. यह भी बता दें कि, लालू यादव को जमानत मिलने के बावजूद तेजस्वी यादव ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें एम्स में ही रखने का फैसला लिया था. वहीं अब कोरोना की वजह से उनके रिहाई पर ग्रहण लग गया है.
Comments are closed.