सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार कई अहम फैसले ले रही है. इसी क्रम में खबर यह भी है कि बिहार में बीपीएसई की परीक्षा को स्थगित नहीं किया जायेगा. बता दें कि, 25 अप्रैल को बीपीएसई की परीक्षा होने वाली है और अब इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. लेकिन, कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए परीक्षार्थी एडमिट कार्ड मिलते ही बीपीएससी के रवैये से नाराज ही गए हैं और परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि, कोरोना अपना कहर हर जगह बरपा रहा है. वहीं कई परीक्षार्थी ऐसे है जो कहीं-कहीं फंसे हुए हैं. जिसके कारण परीक्षार्थियों ने परीक्षा को नहीं लेने की सरकार से गुहार लगायी है. यह भी बता दें कि, राज्य भर के करीब 2 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था और अब कोरोना की भयावह स्थिति के बीच भी सभी का फिजिकली एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य होगा.
इससे पहले भी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था और 12वीं की परीक्षा को टाल देने का फैसला लिया था. वहीं अब बीपीएसई की भी परीक्षा होने वाली है. बार दें कि, हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित होने और ट्रांसपोर्टेशन में भी असुविधा होगी. ऐसे में इस परीक्षा को आयोजित करना चुनौतीपूर्ण साबित होगा.
Comments are closed.