एक करोड़ लूट कांड मामले में पांच गिरफ्तार, 73.59 लाख बरामद

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड से हुए एक करोड़ रुपया लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड के मास्टर माइंड अनमोल सिंघानिया सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनमोल सिंघानिया, मनोज भगत, नजमी हसन, वसीम अहमद और जसीम अहमद शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 73.59 लाख रूपया, लूट कांड में प्रयोग किए गए आई 20 कार, बुलेट , मोबाइल फोन और घटना को अंजाम देने में पहने गए कपड़े को भी बरामद किया गया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।
एसएसपी  ने शनिवार को जगन्नाथपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट की घटना की साजिश कारोबारी शुभम अग्रवाल के दोस्त अनमोल सिंघानिया ने ही रची थी। लूट कांड का मास्टर माइंड अनमोल सिंघानिया चुटिया मेन रोड में रहता है। उसने ही अपने दोस्त से पैसे लूटने की योजना बनाई थी। वह हमेशा शुभम के साथ रहता था। घटना से पहले भी वह शुभम के साथ ही था। उसे पता था कि शुभम ने बड़ी रकम अपने दुकानदारों से कलेक्शन किया है। शुभम का पंडरा में महुआ व इमली की गद्दी है। जब अनमोल ने इतनी बड़ी रकम देखी और उसे पता चला कि वह 12 अप्रैल की सुबह अपने घर उड़ीसा जाने वाला है, तो उसकी नियत बदल गई और अपने अन्य साथियों के साथ उसने लूट की योजना बना डाली। लूट के लिए कार व हथियार का इंतजाम किया गया, फिर कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा अहले सुबह चार लोगों को कार से ओबरिया रोड भेजा गया। अनमोल ने अपने साथियों को पूरा प्लान समझा दिया था। कहां से घटना को अंजाम देना है यह भी रात में ही लाकर समझा दिया था।
क्या है मामला 
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल की सुबह करीब पांच 10 बजे आई टेन कार से आये पांच अपराधियों ने तब लूटपाट कर ली थी, जब कारोबारी और उनके साथ मौजूद कर्मी पैसा लेकर ओडिशा जाने की तैयारी कर रहे थे। लूट के बाद अपराधी कार से खूंटी की ओर भाग निकले थे। अपराधियों ने इस वारदात को हटिया टीओपी से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया था। इस मामले का खुलासा के लिए एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। मामले में पुलिस ने खूंटी सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की थी।
एसआईटी टीम में ये अधिकारी थे शामिल
सआईटी टीम में एएसपी हटिया विनीत कुमार, डीएसपी नीरज कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह अरविंद कुमार सिंह मुकेश कुमार रजक रवि किस्कू अनुराग कुमार संजय कुमार सुमित कुमार सिंह विवेक कुमार सहित एसएसपी की क्यूआरटी टीम शामिल थे।
Share This Article