City Post Live
NEWS 24x7

सूबे के जिलों में कोरोना से हुई 45 मरीजों की मौत, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने केवल 13 मौत बताया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर दिन-प्रतिदिन ज्यादा खतरनाक होती जा रही है. कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कहीं हालत यह हो गयी है कि शमशान घाटों पर शव को जलाने तक की जगह नहीं मिल रही. वहीं राजधानी पटना की स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के एनएमसीएच में नौ, पटना एम्स में तीन और पीएमसीएच में चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. दरभंगा के डीएमसीएच में मां-बेटे सहित नौ की मौत हो गई. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में दो की मौत हो गयी तो वहीं गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गया के चौक व नूतन नगर के दो मरीजों की मौत हो गयी. वहीं सूबे में करीब 45 लोगों की मौत एक दिन में बताई गयी लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा केवल 13 मौत होने की बात बतायी गयी है.

सरकार जो आंकड़े दे रही और श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों से जो संख्या सामने आ रही है उसमें काफी अंतर देखा जा सकता है. इससे एक बार फिर से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर इन आंकड़ों में इतना अंतर क्यों है ? सरकार द्वारा क्यों इस तरह के आंकड़े बताये जा रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.