सिटी पोस्ट लाइव :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में रविवार को वीकली लॉकडाउन का फैसला किया है.सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (वाह्य रोगी विभाग) सेवाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना वसूला जाएगा. कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने कई अहम निर्देश दिए हैं.
coronavirus in up कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ बैठक की. इस दौरान यूपी के सभी सरकारों अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही लखनऊ में 1 हजार बेड (Coronavirus lucknow news) का नया कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए गए.
केजीएमयू, बलरामपुर चिकित्सालय और कैंसर इंस्टिट्यूट को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. इसी तरह एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, मेयो मेडिकल कॉलेज और हिन्द मेडिकल कॉलेज भी डेडीकेटेड कोविड अस्पताल घोषित किए गए हैं. होम आइसोलेशन वाले मरीजों का खास ध्यान रखा जाए. सभी तरह की दवाइयां और मेडिकल किट उन्हें मुहैया कराई जाए. किट में कम से कम एक हफ्ते की दवा होनी चाहिए.
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में रोज डीएम, एसपी और सीएमओ बैठक करें. हालात के मुताबिक आगे की रणनीति तय की जाए. सीएम हेल्पलाइन 1076 के जरिए मरीजों से लगातार संवाद होना चाहिए. सभी जिलों के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकनी नहीं चाहिए. खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए स्थापित कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे सक्रिय रहे. ऑक्सीजन की उपलब्धता की रोजना समीक्षा की जाए. एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन में भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए.
Comments are closed.