सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. पंचायत चुनाव के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा हट गया है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग और बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के बीच प्रदेश में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) सिंगल पोस्ट EVM से कराये जाने को लेकर सहमती बन गई है.मल्टी पोस्ट ईवीएम (MPE) से चुनाव करवाए जाने के फैसले के बाद अब पंचायत चुनाव समय पर हो जाने की संभावना बढ़ गई है.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के साथ हुई बातचीत पर अब बिहार निर्वाचन आयोग के कमिश्नर की मुहर लगनी बाकी है. जैसे ही यह होगा वैसे ही चुनाव के कार्यक्रम सामने आने की उम्मीद है.मिली जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग में अधिसूचना भी तैयार की जा रही है. पिछली बार वर्ष 2016 में 25 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई थी. वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायती राज का कार्यकाल 15 जून को खत्म होने जा रहा है. हालांकि, सरकार की ओर से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार तय वक्त से पहले पंचायत चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
आयोग के सूत्रों के अनुसार, पंचायत चुनाव के तहत 6 पदों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में सिंगल पोस्ट कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की अधिक संख्या में जरूरत होगी. लिहाजा पंचायत चुनाव कराने हर एक मतदान केंद्र पर छह गुणा कंट्रोल यूनिट और बैलेट बॉक्स की आवश्यकता होगी. हालांकि, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सिंगल पोस्ट ईवीएम की उपलब्धता को लेकर सहमति जताई है.
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग अब ईवीएम की आवश्यकता का आकलन करेगा और कई दिशाओं में इस मुद्दे पर फैसला लेगा. दूसरे राज्यों से आवश्यकता के अनुसार ईवीएम मंगाए जाने पर भी विचार किए जाएंगे. इसका आकलन कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय निर्वाचन आयोग से आपूर्ति किए जाने को लेकर मदद ली जाएगी.
Comments are closed.