बक्सर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 24 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना अब कंट्रोल के बाहर हो चुका है. लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब बक्सर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. बक्सर नवोदय विद्यालय में कोरना विस्फोट हुआ है. जानकारी अनुसार जिले के नावानगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक के पूरे परिवार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर द्वारा की गई जांच के बाद विद्यालय के 20 छात्र और 4 छात्राएं व तीन टीचर सहित कुल 27 लोग एक साथ संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित छात्रों को स्कूल के हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है। डीएम ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें इस खबर के बाद इलाके में कोरोना संक्रमण का खौफ व्याप्त हो गया है. जाहिर है बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह है. लगातार बढ़ते मरीज और मरते लोगों की तादाद में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य  विभाग इस परा लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगा हुआ है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो रिकॉर्ड 4786 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जो कि एक दिन पहले मंगलवार को मिले 4157 नए संक्रमितों से 13.14 फीसदी अधिक है. पिछले 24 घंटे में 1189 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 21 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, स्वस्थ होने वालों से करीब चार गुना अधिक नए संक्रमितों की पहचान हुई.

Share This Article