City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर : देर रात हथियार दिखा कुरियर कंपनी के दफ्तर से 14 लाख रुपए ले उड़े अपराधी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसकी बानगी एकबार फिर देखने को मिली है. मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी अनुसार अपराधी एक कुरियर कंपनी से 14 लाख रुपए नगद ले उड़े. उसके साथ कीमती मोबाइल और लैपटॉप भी लूटकर भाग निकले.

घटना जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के न्यू जीरो माइल इलाके की है. लूट की इस वारदात में कुरियर कंपनी के दफ्तर की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. बता दें सरकार के नए कोविड-19 गाइडलाइन के हिसाब से बिहार में 7 बजे के बाद सभी दुकानें और दफ्तर बंद करने का निर्देश दिया गया है.

लेकिन कुरियर कंपनी रात 10 बजे तक दफ्तर खोलकर बैठे थे. जबकि आसपास की सभी दुकानें बंद हो चुकी थी. शायद इसी का फायदा अपराधियों ने उठाया. जानकारी अनुसार मंगलवार की रात करीब 9:50 बजे मैनेजर पुष्पेंदु और कई डिलीवरी ब्वॉय ऑफिस में दिन भर का हिसाब किताब कर रहे थे. दो दिनों में आर्टिकल डिलीवरी का करीब 14 लाख रुपया ऑफिस में था. उसी का मिलान किया जा रहा था.

इसी बीच अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर कैशियर को पीटा और सेफ़ की चाबी छीन ली और वहां मौजूद पूरा कैश लूट लिया.
अपराधियों की पिटाई से एक कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गया. जाते-जाते लुटेरों ने डिलीवरी के लिए आए कीमती मोबाइल और लैपटॉप भी लूट लिए. तन्मय ने बताया कि घटना के वक्त ऑफिस में एक सिक्‍योरिटी गार्ड था, उसे भी अपराधियों ने गन प्‍वाइंट पर ले लिया था. तन्मय के मुताबिक, पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगाने में जुटी है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गए कि कभी भी और कहीं भी बंदूक दिखा लूट की घटना को अंजाम दे देंगे. ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि बीती रात दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया. यही नहीं यात्रियों के साथ मारपीट की गई. देखना है कि पुलिस कब तक अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल होती है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.