सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में एकबार फिर पोस्टरबाजी से राजनीति शुरू हो गयी है. दरअसल, पटना के आयकर गोलंबर चौराहा पर बेरोजगारी और कोविड को लेकर पोस्टर लगाया गया है. बिहार सरकार की नाकामी और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों में आक्रोश भरा हुआ है और आज इसे लेकर ही पोस्टर लगाया गया.
बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. सरकार लगातार लोगों से एहतियात बरतने के लिए अपील कर रही है. आपको बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार के राजनीति में कई तरह की बातें कही जा रही है, जिसमें एक बात यह भी कि ” बंगाल, असम समेत जिन पांच राज्यों में चुनाव है वहां कोरोना नहीं है और बिहार में कोरोना है ? इसके लेकर सत्ता पक्ष पर विपक्ष के द्वारा हमले भी किये गए हैं.
वहीं आज सरकार पर लोगों का गुसा फूट पड़ा और आज इसी से जुड़ा एक पोस्टर पटना के सड़कों पर लगा. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भरपूर आलोचना की गयी है. साथ ही लिखा है कि नीतीश कुमार से बिहार और कोरोना नहीं संभल रहा है. बिहार में कोरोना और बेरोजगारी को भगाने के लिए फिर से चुनाव करानी चाहिए. साथ ही लिखा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ICU में चली गयी है.
Comments are closed.