सिटी पोस्ट लाइव: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा तेज और खतरनाक हो गई है. राज्य में कोरोना से बीते 24 घंटों में 19 संक्रमितों की मौत हो गई है. इनमें रांची और धनबाद से 8 – 8 पूर्वी सिंहभूम से दो और लोहरदगा से एक मरीज शामिल है. वहीं दूसरी ओर साल का सर्वाधिक 2366 संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 6198089 लोगों के सैंपल लिए गए और 6180019 सैंपल की जांच हुई है. इस समय बैकलॉग में 18070 है तो वहीं अब तक 141750 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 125175 की रिपोर्ट नेगेटिव है. वही 1232 की मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 15343 है.
नए मिले संक्रमितों में अकेले राजधानी रांची से 787 संक्रमित मिले हैं और 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बीते 24 घंटों में राज्य में 53386 लोगों को टीके का पहला डोज और 5701 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. राज्य में अब तक 2124769 लोगों को पहले डोज का टीका लग चुका है. इनमें 1693093 लोग 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं. इसके अलावा 237992 फ्रंटलाइन वर्कर और 193684 हेल्थ वर्कर भी पहला डोज ले चुके हैं वही 303842 को दूसरे डोज का टीका लग चुका है.
Comments are closed.