सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा लिए गए निर्णय पर काफी भड़के हुए हैं. वहीं आज वे एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने जमकर हमला बोला. बंगाल में ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर लगे रोक को लेकर कहा कि, बंगाल में चुनाव आयोग का निर्णय असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. चुनाव आयोग अपना काम ना कर सत्ता पक्ष की गुलामी कर रही है.
इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग को भाजपा आयोग भी करार दिया है. बता दें कि, बंगाल में ममता बनर्जी को 24 घंटा के लिए चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष जबरदस्त भड़के हुए हैं. यह भी बता दें कि, आज डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार में मीडिया के समक्ष चुनाव आयोग के निर्णय को सही बताया. साथ ही कहा कि, चुनाव आयोग और भारत सरकार किसी भी प्रकार के हिंसा को बर्दास्त नहीं करेगी.
वहीं तेजस्वी यादव ने दिन-प्रतिदिन बिहार में बढ़ रहे कोरोना को लेकर कहा कि, लोगों को सख्ती से एहतियात बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही कहा कि, सरकार को भी इस मामले में खास इंतजाम किया करना चाहिए. वहीं उन्होंने सुशील मोदी पर भी अपना निशाना साधा और उनके द्वारा किये गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि, सुशील मोदी को बीजेपी ने दरकिनार कर दिया है. इसलिए वे उलटे सीधे ट्वीट कर रहे हैं. वे केवल न्यूज़ में बने रहना चाहते हैं.
Comments are closed.