सिटी पोस्ट लाइव: गया के बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के सुरक्षा में तैनात बीएमपी के जवान कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं। जिन सुरक्षकर्मियों को तैनात किया गया है वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं नजर आ रहें। सवाल पूछने पर परेशानी का बहाना बनाते जरुर दिखते हैं ।
महाबोधि मंदिर परिसर को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए सुबह शाम सैनिटाइज किया जा रहा है। मंदिर परिसर को इसके बाबजूद भी सुरक्षाकर्मी मास्क नही लगाते है और पब्लिक के बीच घूमते रहते हैं। इस संबंध में मंदिर परिसर में तैनात सिपाही नवीन कुमार ने बताया कि हम मास्क लगाते है तो हमारा सांस फूलने लगता है और हफनी होने लगता है जिस कारण मास्क नही लगाते।
बता दे कि बीते तीन चार दिनों में महाबोधि मंदिर के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में तीन महिला सुरक्षा कर्मी कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गयी थीं। बिहार सरकार के नये कोरोना गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया है।मंदिर परिसर में केवल पुजारी ही प्रवेश कर पूजा कर सकेंगे।
Comments are closed.