City Post Live
NEWS 24x7

अब एयर इंडिया से सफ़र करना हुआ महंगा, जाने क्या है वजह

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटीपोस्टलाईव: नेशनल एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया में आज से सफर करना महंगा हो गया है. अब यात्रियों को 25 किलो से अधिक का सामान ले जाने पर 100 रुपये प्रति किलो ज्यादा पैसा देना होगा. इस पर 12 प्रतिशत GST भी देना होगा.एयर इंडिया ने सर्कुलर जारी करते हुए बोला कि यह नया चार्ज मंगलवार 12 जून से लागू हो गया है. अब यात्रियों को 400 रुपये के बजाय 500 रुपये प्रति किलो चार्ज देना होगा. यह नियम एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर पर भी लागू होगा. इसके साथ ही इकोनॉमी क्लास में सफर करने वालों को 5 प्रतिशत और अन्य क्लास वालों को 12 प्रतिशत GST देना होगा.

 

हालांकि यह चार्ज पूर्वोत्तर के कई राज्यों में नहीं लगेगा. इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम व पश्चिम बंगाल का बागडोगरा एयरपोर्ट शामिल है.आपको बता दें कि जहां दूसरी एयरलाइंस 15 किलो सामान ले जाने की अनुमति देती हैं, वहीं एयर इंडिया में 25 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. अन्य एयरलाइंस 250 से 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चार्ज करती हैं. घाटे से जूझ रही एयर इंडिया फिल्हाल यात्रियों से फ्यूल चार्ज के नाम पर अलावा किराया नहीं वसूलेगी. हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि वो आने वाले दिनों में किराये में परिवर्तन करेगी, ताकि उसे कम से कम नुकसान हो. कंपनियों का कहना है कि- “ईंधन में बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है, जेट फ्यूल की कीमतों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है, जिससे एयरलाइंस कंपनियों पर 40 प्रतिशत अलावा वजन पड़ रहा है”.

यह भी पढ़ें – भारत में लांच हुई सुजुकी की नयी स्कूटी ऐक्सेस 125, यह है कीमत

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.