सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 जीटी रोड पर आज बीस माइल के पास एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हो गया। मृतकों में पति- पत्नी सहित चार लोग शामिल हैं। बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि सभी मृतक बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर गांव के रहने वाले है। बताया गया है कि कार में 5 लोग सवार थे और कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर जीटी रोड के किनारे खाई में पलट गई। पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मरने वालों में चारो एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान बगोदर के कुंदर गांव निवासी याशमीन खातून (35), शेख आजम (60), आमिर शेख (24) और हसन शेख के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गाड़ी चालक मो मामून राजा जख्मी है. जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी सरोज चौधरी भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया में जुट गये।इधर घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भी भीड़ जुट गयी और जख्मी चालक को बगोदर स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के चार सदस्य स्विफ्ट डिजायर से अटका के कुंदर गांव से बगोदर जा रहे थे।इसी दौरान सबों को लेकर गाड़ी जब अटका 20 माइल के समीप पहुंची तो उसका टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया. इससे गाड़ी एक साथ कई बार पलटी मारते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
Comments are closed.