इस छापेमारी में जिला पुलिस का साथ एसटीएफ और एसएसबी की टीम ने भी दिया .गया के एसपी नक्सल अरूण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी और उसी गुप्त सूचना के आधार पर टीम बना कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस को 21 अर्धनिर्मित देशी कट्टा और भारी में अर्धनिर्मित रिवाल्वर मिले हैं.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के गया में पुलिस ने आंती थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने वहां से अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो यह उद्भेदन हुआ.पुलिस को छापेमारी के दौरान वहां से हथियार बनाने की मशीन के अलावा कई संदिग्ध सामान भी मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
इस छापेमारी में जिला पुलिस का साथ एसटीएफ और एसएसबी की टीम ने भी दिया .गया के एसपी नक्सल अरूण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी और उसी गुप्त सूचना के आधार पर टीम बना कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस को 21 अर्धनिर्मित देशी कट्टा और भारी में अर्धनिर्मित रिवाल्वर मिले हैं.
इस मिनी गन फैक्ट्री से नक्सलियों के तार जुड़े होने की आशंका है.छापेमारी में एक मोबाईल भी बरामद हुआ जिसका इस्तेमाल एलिफिस कम्पनी से लेवी मांगने में किया गया था.इस मोबाइल में रिकॉर्ड एक आवाज की पहचान हुई है.पुलिस के अनुसार यह आवाज नरेश यादव का है.इस मिनी गन फैक्ट्री से नक्सली साहित्य भी बरामद हुए हैं जिसको लेकर इसके तार नक्सली संगठनों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस अब ये पता करने में जुटी है कि इस गन फैक्ट्री से हथियार किसको सप्लाई किया जाता था.