City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 4 लोग झुलसे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा एक बार फिर सामने आया है जिसमें हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक ही गांव के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के भीखम चक गांव की है। उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है लेकिन अभी तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी घायलों से मिलने अस्पताल तक नहीं पहुंचे हैं।

बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के बछवारा थाना अंतर्गत स्थित भीखचक गांव जहां आज एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब बिजली विभाग की लापरवाही से पोल से नीचे लटक रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में 4 लोग आ गए । बताया जा रहा है कि भीखम चक निवासी गोपाल साह के घर में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था और इसीलिए बड़ी संख्या में लोग बस में सवार होकर झमटीया गंगा घाट जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी तैयारी के क्रम में गोपाल साह का पुत्र प्रिंस कुमार, लालजी शाह का पुत्र आदित्य कुमार ,हरि नारायण साह का पुत्र रोशन कुमार तथा राधेश्याम शाह का पुत्र विवेक कुमार बस की छत पर लाउडस्पीकर बांधने के लिए ऊपर चढ़े ।

इसी क्रम में पोल से नीचे लटक रहे तार की चपेट में सभी लोग आ गए जिससे यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आक्रांत लोगों के चीखने के बाद तत्काल ही लोगों के द्वारा किसी तरह लोगों को तार से अलग किया गया। फिलहाल उन्हें स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत अब पहले से बेहतर है। गनीमत रही कि बस में अधिकांश लोगों के सवार होने से पहले ही यह हादसा हुआ अन्यथा आज बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ी घटना हो सकती थी।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.