सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान कोरोना की विकराल स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इससे जुड़े हैं।
बता दें कि कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान हालात की समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के अलावा केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा की थी।
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59 हज़ार 907 नए मामले आए जबकि 322 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली में साढ़े पांच हज़ार से ज़्यादा नए मामले आए और 20 लोगों की मौत हुई है। यूपी में पिछले 24 घंटे में करीब 6 हज़ार कोरोना मरीज मिले और 40 लोगों की मौत हुई है। देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात बेकाबू हो रहे हैं।
Comments are closed.