सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल में 5 ऐसे सरकारी एप्प हैं जो आपके बहुत काम के हैं.इन्हें अपने मोबाइल फ़ोन पर आपको जरुर डाउनलोड कर लेना चाहिए. सबसे पहले बात करते हैं Arogya Setu App की. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इस वक्त सबसे जरूरी ऐप Arogya Setu ही है. यात्रा से लेकर किसी सरकारी परिसर में प्रवेश करने तक के लिए आरोग्य सेतु दिखाना अनिवार्य है. इसके अलावा हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस टीकाकरण की शुरुआत भी की है. इस ऐप के जरिए आप अपने परिवार वालों के लिए आसानी से टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेट ले सकते हैं.
दूसरा है MyGov ऐप .ये भी आपके मोबाइल के लिए बेहद जरूरी है. इस ऐप में सरकार विभागों की जानकारी उपलब्ध है. साथ ही किसी सरकारी काम के लिए जरूरी सूचनाएं भी उपलब्ध है. इसी तरह से तीसरा है Umang App.Umang App आपके लिए बेहद जरूरी है. इस ऐप में आप हेल्थकेयर, फाइनेंस और हाउसिंग से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा आपके पीएफ से जुड़ी जानकारी भी यहां उपलब्ध है. सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता की भी जानकारी इस ऐप में उपलब्ध है.
चौथा App है Digilocker App है. डेटा लीक और प्राईवेसी के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने खास Digilocker ऐप लॉन्च किया है.. इस खास लॉकर में आप अपने सभी अहम दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं. पांचवा App है mParivahan App.ये भी एक बेहद जरूरी सरकारी ऐप है. इस ऐप की मदद से आप अपने कार और बाइक की डिटेल्स जान सकते हैं. साथ ही इस ऐप में आप अपने गाड़ी या बाइक के जरूरी डॉक्युमेंट्स रख सकते हैं.