City Post Live
NEWS 24x7

रुपेश हत्याकांड मामले में सौरभ और पुष्कर को आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ, दोनों ने रोडरेज की बात दोहराई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: रुपेश हत्याकांड में पुलिस की जांच अब तक जारी है. पुलिस हर तरीके से सभी आरोपितों को पकड़ने में जुटी हुई है. वहीं अब खबर है कि इस मामले में आरोपी सौरभ और पुष्कर से पुलिस द्वारा आमने-सामने बैठकर पूछताछ की गयी. उन दोनों से करीब 12 सवाल किये गए. लेकिन, पुलिस को दोनों का जवाब मिलता-जुलता मिला. दोनों ने फिर से इस हत्या के पीछे रोडरेज मामला ही बताया. साथ ही इस पूरे हत्याकांड के पीछे रितुराज द्वारा साजिश रचने की बात कही.

बता दें कि, पुलिस द्वारा सौरभ और पुष्कर को रिमांड पर लिया गया है. पुष्कर को 2 दिनों के लिए तो वहीं सौरभ को 3 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है. ताकि उनसे पूछताछ कर कुछ पुख्ता सबूत मिल सके और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके. वहीं यह भी बता दें कि, इस मामले में कुछ दिन पहले ही तीसरे आरोपी पुष्कर उर्फ़ छोटू ने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. उसके बाद से पुलिस को इस मामले में चौथे आरोपी खोजबीन जारी है.

खबर की माने तो, पूछताछ में यह बातें भी सामने आई कि रूपेश की हत्या के बाद सौरभ और पुष्कर भी रितुराज के साथ बिहार से बाहर फरार हो गए थे. उन चारों की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी है. वहीं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और इन सभी के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले में चौथे आरोपी को पूछताछ कर छानबीन में जुट गयी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.