City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : एंबुलेंस चालक की हत्या के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया DM ऑफिस का घेराव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों के द्वारा मंडल कारा बेगूसराय के एंबुलेंस चालक की हत्या करने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। दरअसल जेल के सरकारी एंबुलेंस चालक धर्मेंद्र रजक की हत्या पटना से कैदी पहुंचा कर लौटने के दौरान सोमवार की रात बेगूसराय शहर के सुभाष चौक के निकट बदमाशों ने कर दी थी। बदमाशों ने चालक कि दोनों हाथ की नस काट दी और फांसी लगाने के बाद तेजाब भी पिला दिया था।

इस घटना से नाराज लोगों ने डीएम ऑफिस पर घेराव कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर सदर एसडीओ संजीव चौधरी मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। एसडीओ ने बताया कि सरकारी कर्मी की हत्या हुई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सरकारी प्रावधान के तहत सभी सरकारी सुविधा मृतक के परिजनों को दी जाएगी।

जेल सुपरिटेंडेंट बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना से लौटने के दौरान चालक की बेरहमी से हत्या की गई है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। जाम के दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता, राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव भी मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.