City Post Live
NEWS 24x7

सिमुलतला स्कूल का जलवा : पूजा और शुभदर्शिनी बनी स्टेट टॉपर, स्कूल के 13 स्टूडेंट टॉप टेन में

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने फिर अपना दम दिखाया है।स्कूल की पूजा और शुभदर्शनी स्टेट टॉपर बनी हैं। वहीं स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनायी है।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय अपने पहली बार की ही रिजल्ट से ही सुर्खियां बटोरने में कहीं कोई कसर छोड़ने में पीछे नहीं हटा।आज एक बाऱ फिर बिहार माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुई जिसमें बिहार के टॉप-10 के कुल 101 परीक्षार्थियों में अकेले सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने 13 टॉपर्स के बदौलत अपना शाख लगातार बनाये रखने में कामयाब रहा।

स्कूल की पूजा कुमारी और शुभदर्शनी कुमारी ने 448 अंको के साथ टॉपर्स की सूची में अपना अपना नाम दर्ज करवाया है। पूजा पूर्वी चंपारण के पिपरा की निवासी है वहीं शुभदर्शनी नालंदा जिले के एंकगरसराय की रहने वाली है।

इसके अलावे टाप टेन में दीपाली आलोक 483 अंक, कशिश कृति 481, सुजाता कुमारी 481, शिक्षा रागिनी 479, श्वेता कुमारी479, समर कुमार 479, सौरव कुमार 479, हर्षिता 478, नेहा कुमारी 478, खुशी कुमारी 475, संसृति श्री 475 अंक प्राप्त किया है।

इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राओं ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 2016 में एडमिशन लिया था। टॉपर्स के बारे में विद्यालय के उपप्राचार्य सुनील कुमार ने से बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी यहां पर नौकरी की तरह नही बल्कि एक मिशन समझकर काम करते है, आज इस विद्यालय ने जो प्रतिभा का परचम लहराया है यह यहां के छात्र छात्राओं के लगन एवं मेनहत का फल है। यदि इस विद्यालय के प्रति सरकार थोड़ी और गभीर हो जाएं तो आगे हमलोग और बेहतर करने का प्रयास करेंगें।

झाझा से फनी भूषण की रिपोर्ट—-

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.