सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मधुबनी जिले में हुए हत्याकांड को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. वहीं अब इस घटना को जातीय रंग देने की कोशिश की जा रही है. आज राजपूत जाति के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के नेतृत्व में राजपूत जाति के नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की.
इस सभी नेताओं ने कल मधुबनी जाकर पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की थी. सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल जय कुमार सिंह के साथ पूर्व विधायक मंजीत सिंह, जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, विजय सिंह और राणा रणधीर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर पूरे घटना में दोषियों पर स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने की मांग की है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, पीड़ित परिवार को अभी भी डर सता रहा है कि उन पर जानलेवा हमला किया जा सकता है. इसलिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परिवार को सुरक्षा दिलाने का आग्रह किया गया और मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में डीजीपी को तुरंत आदेश दिया है. साथ-ही-साथ जय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का नरसंहार के पूर्ण आवृत्ति ना हो इसको लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है. साथ ही प्रशासन की लापरवाही इस घटना में देखने को मिली है, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है.
Comments are closed.