सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अचानक गेहूं के खेत में आग लगने से देखते देखते 50 बीघा में लगी गेहूं की फसल धू-धू कर जल गई। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा और जगदर बहियार की है। बताया जाता है कि आज दोपहर बाद अचानक एक गेहूं की खेत में आग लग गई जो देखते-देखते आसपास के खेतों में फैल गई। इस दौरान मैदा बभनगामा गांव के 11 किसान और परबंदा गांव के 7 किसानों के लगभग 50 बीघे में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।
इस आगलगी से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की सूचना पर चार दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किसान कर्ज लेकर गेहूं की खेती की थी और जब फसल तैयार हुई और कटनी होनी थी उसी समय आग लगी में सभी फसल जल गई जिससे सभी किसानों के खुशियों पर पानी फिर गया।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.