सिटी पोस्ट लाइव: इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत और पूर्व विधान पार्षद मौलाना वली रहमानी का आज पटना के अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, उनकी तबियत करीब 15 दिनों से ख़राब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं आज उनकी मृत्यु हो गयी. मौलाना वली रहमानी की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक भी जताया है.
पूर्व विधान पार्षद हजरत मौलाना सैय्यद वली रहमानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि हजरत मौलाना सैय्यद वली रहमानी के इन्तकाल की खबर से बहुत दुखी हूं. उनका नाम बिहार एवं देष के मशहूर आलिम-ए-दीन में शुमार होता था. वे ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लाॅ बोर्ड के महासचिव एवं खानकाह-ए-रहमानिया, मुंगेर के सज्जादानशि भी थे. वे रहमानी-30 के संस्थापक थे तथा बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “इमारत- ए- शरीया के अमीर-ए-शरियत मौलाना वली रहमानी साहब के वफ़ात की ख़बर सुन कर मुझे दिली सदमा हुआ है। आप एक मारूफ मज़हबी अलीम ए दीन थे। ख़ुदा से दुआ करता हूँ की आपको मग़फ़िरत फ़रमा जन्नत में आला मक़ाम दें।आपके घरवालों और चाहनेवालों को इस रंज और ग़म को बर्दाश्त करने की हिम्मत दें।”
Comments are closed.