City Post Live
NEWS 24x7

लगातार हो रहे अपराध को लेकर घिर गए सीएम, उनके ही मंत्री ने कहा- निकम्मी है पुलिस

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं अब नीतीश सरकार विपक्ष के द्वारा लगातार निशाने पर लिए जा रहे हैं. वहीं अब केवल विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहे थे. लेकिन, अब नीतीश कुमार के मंत्री ने ही उनकी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, नीतीश सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज सिंह बबलू ने उनपर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने ने साफ़ तौर पर पुलिस को निकम्मा बताया है.

वे मधुबनी के बेनीपट्टी के मोहम्मदपुर में हुए 6 लोगों की मौत के बाद काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने साथ ही कहा कि, पुलिस निकम्मी है. जिस तरह की यहां घटना हुई है यह घटना नहीं है नरसंहार है और इसके पीछे जो भी आरोपी है उसपर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हम मुख्यमंत्री से बात करके दोषी पर कार्रवाई और पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि, होली के दिन आपसी रंजिश में मोहम्मदपुर गांव में दो पक्ष जबरदस्त भीड़ गए. जिसमें फायरिंग भी की गयी और उस दौरान 6 लोगों को गोली लगने के बाद ही मृत्यु हो गयी. बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला अब तक शांत नहीं हुआ था वहीं अब इस घटना को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.