City Post Live
NEWS 24x7

नहीं थम रहा अपराधियों का आतंक, शिवरात्रि के दिन हुए विवाद को लेकर की युवक की हत्या

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों का आतंक अब तक बरकरार है. बिहार पुलिस की कड़ी मशक्कतों के बावजूद अपराध पर विराम नहीं लग पा रहा है. वहीं राजधानी में भी अपराधी काफी सक्रिय हो चुके हैं. दरअसल, राजधानी पटना में कल देर रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी मंदिर के पास पंचवटी कॉलोनी की है.

खबर की माने तो, मृतक की पहचान कंकड़बाग थाना क्षेत्र में रहने वाला मुकेश चौधरी (20 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बारे में बताया जाता है कि टकला और बलवा से शिवरात्रि के दिन किसी बात को लेकर मुकेश का झगड़ा हुआ था. वहीं मुकेश चैलीटाल स्थित ननिहाल आया हुआ था. वहीं कुछ बदमाशों ने उस पर हमला करते हुए चाकू से प्रहार कर उसे मार डाला.

किसी तरह आनन-फानन में मुकेश को एनएमसीएच ले जाया गया. लेकिन, वहीं उसकी मृत्यु हो गयी. बता दें कि, बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सीएम पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. कई आपराधिक मामलों को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

वहीं अब भागलपुर में पुलिस की पिटाई के बाद युवक के हुए मौत पर राजनीति गरमा गयी है. उसे लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाना साधते हुए अपने ट्विटर के जरिये कहा कि, “बिहार पुलिस अपराधियों को छोड़ रंगदारी के लिए अब किसी को भी उठा उसका मर्डर कर सकती है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक अधिसूचित होते ही पुलिस ने रंगदारी शुरू कर दिया। अनजान CM को तो इस घटना का पता भी नहीं होगा सदन में इस बिल के बारे में झूठ बोल रहे थे। अब सम्भालें अपनी पुलिस को?”

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.