सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के वैशाली (Vaishali) में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.लूट के दौरान की गई गोलीबारी (Firing) स्वर्ण व्यवसायी घायल हो गया है. जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत लालगंज में बेखौफ अपराधियों ने सोना-चांदी से भरा बैग, नगदी और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. यह घटना तब हुई जब स्वर्ण व्यवसायी रामनाथ साह अपने पुत्र सूरज साह के साथ बाइक से लालगंज में अपना दुकान बंद कर अपने घर घटारो लौट रहे थे.
खबर के अनुसार नामिडीह के पास बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को घेर लिया और लूटपाट करने लगे. इस दौरान ही विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी.र कैश लूटा और मौके से फरार हो गए. घायल स्वर्ण व्यवसायी को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि अभी तक सोना चांदी और कैश लूट की रकम का खुलासा नहीं हो सका है.
परिजनों का कहना है कि घायल स्वर्ण व्यवसायी अपने पुत्र के साथ घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी और सोने चांदी के बैग मोबाइल लूट कर फरार हो गए. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि लूटपाट के लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है. सदर एसडीपीओ के अनुसार घायल स्वर्ण व्यवसायी का अपने पार्टनर से विवाद भी चल रहा था . इसी बीच गोली मारने और लूटपाट की घटना सामने आई है. पुलिस का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.