City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना की वैक्‍सीन से कितने दिन आप रहेगें सेफ, वैज्ञानिकों ने कहा- जल्‍द चाहिए होगी नई दवा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना जैसी महामारी को समझने वाले एपिडमिओलॉजिस्ट (Epidemiologists) और वायरोलॉजिस्ट (Virologists) के एक सर्वे के अनुसार कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब दुनिया को नई कोरोना वैक्सीनों की जरूरत होगी.  वैज्ञानिकों ने कहा कि जल्‍द कोरोना की नई दवा की जरुरत पड़ेगी.सवाल ये है कि पूरी दुनिया में लग रहीं कोरोना वैक्सीन आखिर कितने दिन काम करेगी. अभी तक पता चल चुके कोरोना म्यूटेशन और उसके स्टेन्स के बारे में ये कहा जा रहा है कि फला कंपनी की कोरोना वैक्सीन संक्रमण को रोकने में इतने फीसदी प्रभावी है. जबकि कई वैज्ञानिक पहले ही कह चुके हैं कि अभी आने वाले कई सालों तक ये वायरस बना रह सकता है.

मेडिकल साइंस के जानकारों के अध्‍ययन में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब मुश्किल से एक साल से कम का वक्त बचा है जब दुनिया को नई कोरोना वैक्सीनों की जरूरत होगी. वैज्ञानिकों का मानना है कि पहली जनरेशन की कोरोना वैक्सीन मुश्किल से एक साल से कुछ कम समय तक प्रभावी रह सकती है.इसलिए वैज्ञानिक कोविड-19 (Covid-19) के इस दौर को रोकने यानी उसकी रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द तेज रफ्तार से कोरोना वैक्सीन लगवाने के अभियान पर जोर दे रहे हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि वायरस का म्यूटेशन भविष्य में और खतरनाक हो सकता है और तब शायद अभी बनी पहली पीढ़ी की कोरोना वैक्सीन उतनी प्रभावी न साबित हों सके. इसलिए उन्होंने साल भर से पहले ही नई कोरोना वैक्सीन तैयार करने की जरूरत बताई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि चीन के वुहान में उभरा कोरोना के पहले स्ट्रेन से भविष्य में सामने आने वाले स्ट्रेन कहीं ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.

ये सर्वे पीपुल्स वैक्सीन अलाएंस (People’s Vaccine Alliance) ने कराया है जो एमनेस्टी इंटरनेशल, UNAIDS और Oxfam जैसा एक महत्वपूर्ण संगठन है लेकिन ये समूह वैक्सीन अलाएंस की थीम के तहत काम करता है. इस संगठन के शोध में शामिल दो तिहाई लोगों का दावा है कि वैक्सीन का असर सिर्फ एक साल तक प्रभावी होगा. वहीं एत तिहाई लोगों का मानना है कि नई वैक्सीन लाने के लिए दुनिया के पास सिर्फ 9 महीने से भी कम का वक्त बचा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.