सिटी पोस्ट लाइव : होली के पहले बिहार के गोपालगंज में दो-दो बड़े सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी। हादसों के इस क्रम में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया । दर्जनों लोगों की जान पर आफत आ गयी थी जब दो बसों की जबरदस्त टक्कर हो गई। लेकिन खैर था कि किसी की जान नहीं गयी। ज्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं। हालांकि हादसे के बाद हदस की वजह से यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में दो बसों की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। उन्हें तुरंत ही भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां सभी का इलाज किया जा रहा है। कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। घायलों में झारखंड निवासी एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि रतनपुर गांव के पास एक बस खड़ी थी। इतने में पीछे से आई दूसरी बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में टक्कर मारने वाली बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। आसपास के गांव के लोग दौड़े़। घायलों को बाहर निकाला।
इसकी सूचना भगवानपुर थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों ने तुरंत ही निकटवर्ती भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। किसी भी घायल को गंभीर चोटें नहीं आई यह देखकर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.