बिहार में होली से पहले फिर शराब तस्करों ने बोला हमला, अपने साथी को छुड़ा ले गये अपराधी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बार फिर शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया । होली से पहले शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने हमला बोल दिया।बक्सर में शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए अपने साथी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया।

शराब तस्करों के  हमले में एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए पचास बोतल शराब बरामद किया है। घायल दो पुलिसकर्मियों का चक्की पीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव की है।

गंगा नदी के रास्ते शराब का खेप आने की गुप्त सूचना पर पुलिस टोह में लगी हुई थी। इस बीच खेप उतरते ही एएसआई मिथिलेश पासवान के साथ चक्की थाने के पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की लेकिन तस्कर भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर नुआंव गांव निवासी बरमेश्वर सिंह के शराब तस्कर बेटे रमेश सिंह को शराब के साथ दबोच लिया और अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पीछा करने लगे। इस दौरान शराब के साथ सभी तस्कर ब्रह्मपुर थाना के
गायघाट गांव में प्रवेश कर गये। पुलिस अभी रणनीति बना रही थी कि तीस-चालीस लोगों के साथ तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

अचानक पथराव के बीच तस्करों ने अपने साथी रमेश सिंह को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया और शराब की खेप भी लेकर निकल गये। हमले में एएसआई मिथिलेश पासवान, सिपाही राजेश कुमार और श्रीभगवान सिंह जख्मी हो गये। हमले की सूचना पर डीएसपी केके सिंह मौके पर पहुंचे फिर पुलिस की कार्रवाई शुरु हुई। चक्की के थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि  इस मामले में पुलिस ने गायघाट के तस्कर ललन कुंवर, फरार रमेश चौधरी समेत तीस लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है।

Share This Article