सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी के साथ लोगों की परेशानी भी बढती ही जा रही है. पहले ही बिहार सरकार द्वारा इसे लेकर आदेश जारी किये गए हैं. बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम से लेकर होली मिलन समारोह तक पर रोक लगा दी गयी है. वहीं रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की कोरोना जांच के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, अब नेपाल जाने के रास्ते पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कोरोना की जांच की जाएगी. नेपाल से सटे सात जिलों में कोरोना जांच को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. वहीं इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. खबर की माने तो, कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों का नाम, पता और संपर्को की जानकारी एकत्र की जाएगी.
इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति को तत्काल होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा और चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जाएगा. वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार का कहना है कि, इन जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की पहचान को लेकर रैंडम जांच के निर्देश दिए गए है. बता दें कि, पिछले 24 घंटों में एक साथ कोरोना के 170 नए मरीज बिहार में मिले हैं. सबसे ज्यादा खतरा पटना में है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा 74 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
Comments are closed.