असम में चुनावी जनसभा में BJP पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव .
तेजस्वी यादव ने कहा डबल इंजन की सरकार ने की है नफरत की खेती और बढाई महंगाई. .
सिटी पोस्ट लाइव :: पश्चिम बंगाल और असम सहित पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव में बिहार के राजनीतिक दल भी अपनी ताकत आजमाने में जुटे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तिनसुकिया में एक जनसभा को आज संबोधित किया. उन्होंने कहा की बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने 5 वर्षों तक राज किया और केवल झूठे वादे किए. बीजेपी ने नफरत की खेती की है और सारे विकास के काम को ठप कर दिया है. अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो जन कल्याण और चहुमुंखी विकास के लिए महागठबंधन असम में पांच गारंटी की घोषणा करता है. उसे हर हाल में लागू किया जायेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर इसी प्रकार असम में तानाशाही की सरकार चलती रही तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अब सरकार बदलने की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम मजदूरों को प्रति दिन 365 रूपये देंगे. बीजेपी की सरकार में मजदूरों को मात्र 168 रूपये ही दिए जाते हैं. ऐसे में गरीबों का घर चलाना मुश्किल हो जाता है. जनता से उन्होंने वादे करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम भी बिहार में काम करना चाहते थे. 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना चाहते थे. यहाँ भी 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि 200 यूनिट हर परिवार को मुफ्त में बिजली देंगे और जो सीएए कानून बनाया गया है. इसे किसी हाल में लागू नहीं होने देंगे. नारी शक्ति को लेकर उन्होंने कहा है कि जो महिलाएं गृहणी हैं. उनको प्रतिमाह 2 हज़ार रूपये देने का काम करेंगे.
Comments are closed.