सिटी पोस्ट लाइव : होली में मुजफ्फरपुर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने कहा है कि छुट्टी विशेष परिस्थिति में ही मिलेगी वह भी सीधे उनकी मंजूरी से। होली के अवसर पर शांति व्यवस्था के लिए अधिकारियों की तैनाती की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
डीएम ने आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों के साथ ही प्रशाखा पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी है। कोविड पर प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर भी जिले में अधिकारियों की जरूरत होगी। कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के लिए सामूहिक समारोह पर पाबंदी के मद्देनजर इस साल अधिकाधिक दंडाधिकारियों की तैनाती होनी है। यदि छुट्टी दी गई तो तैनाती के लिए अधिकारियों की कमी हो जाएगी। डीएम ने कहा है कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन किया जाये।
जाहिर होली को लेकर अन्य सभी जिलों में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में होली में कोरोना की वजह से भीड़-भाड़ नहीं लगाने , नेचुरल अबीर व रंग का इस्तेमाल करने की बात कही गई । इसके साथ ही पुलिस ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा। पुलिस ने होली में कहीं भी शराब इस्तेमाल होने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील भी की है। यही वजह है कि मुजफ्फरपुर में भी डीएम ने सभी अधिकारीयों की छुट्टी रद्द कर दी, ताकि इस शांति व्यवस्था के अनुपालन में कमी न रहे.
Comments are closed.