City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप-जगदानंद के बीच कोल्ड वार जारी, ‘जेपी’ के बहाने लालू की ब्रांडिंग.

तेजप्रताप यादव के दफ्तर आने की खबर के बाद जगदानंद सिंह दफ्तर छोड़ चले गए घर.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को आरजेडी (RJD) दफ्तर में हर तरफ लालू ही लालू नजर आये.हर तरफ पोस्टरों पर लालू की ही तस्वीर ही दिखाई दे रहा है.पोस्टर में लालू यादव और उनके राजनीतिक गुरु  जेपी यानी जयप्रकाश नारायण की तस्वीर लगी है.दरअसल, तेजप्रताप यादव ने जेपी के बहाने अपने पिता लालू यादव के महिमामंडन करने की कोशिश की है. छात्र आंदोलन की याद दिलाकर तेजप्रताप यादव राजनीतिक गलियारों में यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि जेपी के असली अनुयायी केवल लालू (Lalu Prasad Yadav) यादव ही थे, जिन्होंने न सिर्फ छात्र आंदोलन की नींव रखी बल्कि युवाओं के आवाज भी बनें.

आज सुबह से ही आरजेडी दफ्तर में रौनक थी. हर तरफ नेता, कार्यकर्ता खासकर युवाओं की खूब भीड़ थी. आरजेडी के इस कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ छात्र आंदोलन के पुराने साथी भी मौजूद थे.सभी ने  1974 आंदोलन की यादें सबके सामने रखीं. सभी ने जेपी की वाहवाही की, लेकिन लालू का भी खूब गुणगान हुआ. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह अचानक आरजेडी दफ्तर से बाहर निकल गए. पत्रकारों को बताया गया उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है. सिर में दर्द है इसलिए वो घर चले गए.

दरअसल, जगदानंद सिंह को जैसे ही तेजप्रताप यादव के दफ्तर आने की खबर मिली उसके पहले ही वो निकल लिए. तेजप्रताप यादव के पार्टी दफ्तर पहुंचने से पहले ही वो दफ्तर छोड़कर निकल गए. जब तेजप्रताप से पूछा गया कि अध्यक्ष कहां चले गए आपके आने से पहले  तो जवाब दिया- ‘अरे नहीं वो तो यहीं हैं कहां गए हैं’. एकतरफ कार्यक्रम चलता रहा. बाबा शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दकी और श्याम रजक जैसे नेता 1974 आंदोलन की गाथा सुनाते रहे. वहीं दूसरी तरफ कोल्ड वार भी जारी रहा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.