सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा सदर अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी बढ़ा दी गयी है. साथ ही जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर 210 और लोगों को टीका दिया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा 90 लोगों को बरबीघा में टीका दिया गया है.
सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से कमर कस लिया है और जिले के विभिन्न प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी कोरोना का टेस्ट और टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य बहिष्कार आन्दोलन का असर कोरोना रोकथाम अभियान में स्पष्ट देखा जा रहा है.
जेल में कोरोना टेस्ट के लिए लगाये गए विशेष शिविर में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है. सदर पीएचसी के अलावा अरियरी सहित अन्य पीएचसी पर कोरोना जांच व टीकाकरण किया गया. अभी तक कहीं से पॉजिटिव मामला आने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन के द्वारा देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जिले वासियों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर बाहर निकलने का अपील किया जा रहा है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.