सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार घिर जा रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला करने से चूक नहीं रहे हैं. दूसरी तरफ मंत्री रामसूरत राय के मामले को भी लेकर सियासत में हलचल मची हुई है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से 1 अप्रैल तक मंत्री रामसूरत राय के भाई को गिरफ्तार करने की बात कही है.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बुधवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस को आयोजित किया, जिसके दौरान भी वे नीतीश कुमार को लेकर काफी आक्रोशित दिखे. उन्होंने कहा कि, अगर नीतीश कुमार रामसूरत राय के भाई को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं तो, वे अपने आवास पर ही एक ठेका खुलवा लें. इसके साथ ही अपने मंत्रियों को भी शराब का ठेका दे दें.
इसके साथ ही उन्होंने रामसूरत राय के भाई के बारे में कहा कि, मैं बिना सबूत के कभी भी कोई बात नहीं करता और सबूतों के साथ ही हमेशा अपनी बात रखता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि, मंत्री गुमराह करने का काम कर रही है. वहीं कल सदन में कार्यवाही के दौरान जितने भी चर्चे हुए उसे लेकर भी काफी आक्रोशित दिखे.
Comments are closed.