सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से देश में कोरोना का संक्रमण का दौर जारी है.सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र , पंजाब और केरल है.अब बिहार सरकार होली पर बिहार आनेवाले लोगों को लेकर सावधान है.महाराष्ट्र, पंजाब व केरल से आने वालों के लिए बिहार में कोरोना निगेटिव प्रमाणपत्र जरूरी होगा. सोमवार को मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये लिया गया. सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोहों पर रोक रहेगी. घरों में होली मिलन लोग कर सकते हैं.
दरअसल, देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट हो गई है. मुख्य सचिव ने सभी डीएम को निर्देश दिया कि कोरोना केयर सेंटरों का मुआयना कर उनकी स्थिति का आकलन कर लें और इन्हें दोबारा सक्रिय करें. पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर समेत अन्य सुविधाएं रखने के निर्देश भी दिए गए.सूत्रों के अनुसार आज मंगलवार को होनेवाली बैठक में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को फिर से भी बंद करने का फैसला लिया जा सकता है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब व केरल से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना निगेटिव का प्रमाण पत्र दिखाना होगा. जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं होगा उनकी रैपिड एंटीजन कोरोना जांच की जाएगी. पॉजिटिव मिलने पर सीधे आइसोलेशन सेंटर भेजा जाएगा. यह व्यवस्था 17 मार्च से लागू होगी.
Comments are closed.