सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वैक्सीन (Coronavirus) लेने के ऐसे साइड इफेक्ट आयरलैंड में सामने आ रहे हैं जिसको लेकर लोग कोरोना वैक्सीन से खौफ खाने लगे हैं. आयरलैंड में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) लेने के बाद खून के थक्के जमने के मामले सामने आ रहे हैं.आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नॉर्वे में टीकाकरण (Corona Vaccination) के बाद खून के थक्के जमने संबंधी रिपोर्ट सामने आने के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ (AstraZeneca) टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है.
आयरलैंड के डिप्टी सीएमओ (Deputy Chief Medical Officer) डॉ. रोनन ग्लिन के अनुसार नॉर्वे में मेडिकल एजेंसी ने ‘एस्ट्राजेनेका’ टीका लगाए जाने के बाद एडल्ट्स में खून के थक्के जमने के चार मामलों की जानकारी दी है, जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की रविवार को सिफारिश की गई.डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि टीका और इन मामलों के बीच क्या संबंध है लेकिन एहतियातन रोक लगाई गई है. ब्रितानी-स्वीडिश कंपनी ‘एस्ट्राजेनेका’ ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘वह स्पष्ट वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अपने कोविड-19 टीके का इस्तेमाल सुरक्षित होने को लेकर आश्वस्त करना चाहती है. लोगों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी. इस मामले की समीक्षा की जा रही है, लेकिन उपलब्ध साक्ष्य इस बात की पुष्टि नहीं करते कि इन मामलों का कारण टीका लगाया जाना है.’
गौरतलब है कि इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूरोपीय संघ के मेडिकल रेगुलेटर ने कहा था कि इस टीके और खून के थक्के जमने के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है. कोरोना वायरस की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल को लेकर डर की खबरों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे प्रभावी करार दिया है.
Comments are closed.