सिटी पोस्ट लाइव: कटिहार के बारसोई थाना अंतर्गत सुल्तानपुर के अब्दाल टोली गांव की 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना के बाद से ही पुलिस फौरन हरकत में आ गयी है. वहीं पीड़ित महिला सामूहिक दुष्कर्म के तुरन्त बाद ही नजदीकी थाना पहुंचकर इस मामला दर्ज कराया है.
महिला ने अपने बयान में कहा कि, दिन के लगभग 12:30 बजे संजय कुमार दास (32 वर्ष) मौलानापुर निवासी ने अपने घर पर फोन कर महिला को बुलाया. महिला के पुत्र की जरूरत के कार्य को पूरा करने का प्रलोभन देकर आरोपी ने घर पहुंचने को कहा. लेकिन जब महिला संजय कुमार दास के घर पहुंची तो देखा कि उसका दोस्त राजा मल्लिक (36 वर्ष) रेलवे कॉलोनी बारसोई का निवासी पहले से ही उसके घर में मौजूद था.
महिला ने कहा कि, दोनों ने ही उसके साथ बारी-बारी से हाथ बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही दुष्कर्मियों ने महिला को चेतावनी दी थी कि इस घटना की जानकारी अगर वह किसी को देगी तो उसकी लूटी इज्जत पर लोग हसेंगे. पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सबकुछ बताया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को फौरन गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी दुष्कर्मी एक बारसोई रेलवे अस्पताल कर्मी और दूसरा निजी वाहन का चालक बताया जा रहा है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट