सिटी पोस्ट लाइव :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स में हुए भर्ती. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जहाँ वो एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे. ख़बरों के मुताबिक़ अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले कुछ समय से खराब है,जिसके कारण वह अपने घर में ही थे.
लेकिन,आज डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके कारण 2009 से वह व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था. भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है. उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक के रूप में है. आपको बता दें कि वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं.
यह भी पढ़ें – 2019 लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गाँधी का मास्टर स्ट्रोक,ऐसे जीतेंगे चुनाव
Comments are closed.