City Post Live
NEWS 24x7

जहरीली गैस से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड अंर्तगत पाल्ही गांव में जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता ,पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।  जानकारी के अनुसार पाल्ही गांव निवासी सीमोन टोप्पो (45)कूप के अंदर पंप बंद करने उतरे थे। इसी दौरान अचानक पंप से निकलने वाले जहरीली गैस की चपेट में आने से वे कुंए में ही गिर गए। पिता को बेहोस होता देख उन्हें बचाने उनका बेटा पुत्र आशीष टोप्पो (12) कुएं में उतरा। लेकिन वह भी कुंए में बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद दोनों को बचाने उतरे अनूप टोप्पो (35) भी गैस की चपेट में आकर पानी में गिर पड़े। घटना से गांव में कोहराम मच गया। तीनों को कुएं में बेहोश होता देख आस पास के ग्रामीणों ने लोहे के झग्गर से तीनों को निकालकर तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ अशोक ओडिया ने जांचोपरात तीनो को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस कूप में हादशा हुआ उसका व्यास कम है और गहराई 40 फीट है। ग्रामीणों ने बताया कि सीमोन ने दो घंटे तक मशीन चलाकर सब्जी का पटवन किया था। पटवन समाप्त होने के बाद वे मशीन बंद करने के लिए रस्सी के सहारे नीचे उतरे थे। इसी के बाद घटना घटी इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। इधर प्रशासनिक अधिकारी भी घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंच गए थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.