सिटी पोस्ट लाइव: सदन में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. वहीं कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. दरअसल, माले विधायकों की बिहार में हुए घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े किये. माले के विधायकों ने बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी सृजन घोटाले और शिक्षा घोटाले को लेकर सरकार को निशाना बनाया.
साथ ही माले विधायकों ने नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय को भी अपना निशाना बनाया और उनका कहना था कि, इससे बिहार में भ्रष्टाचार फैला है. वहीं माले के विधायक संदीप सौरव ने कहा कि, स्कूल के निर्माण में जो इंजीनियर ठेकेदार और अधिकारी शामिल थे, उन सभी के खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
Comments are closed.