सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड के अमनारी एवं चुटियारो पंचायत के कुछ गांव और टोलों में केरोसिन तेल जलाने के दौरान हुए विस्फोट की घटना में मंगलवार को एक और महिला की मौत हो गई। उसका रिम्स में इलाज चल रहा था। इसके साथ इस घटना में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। बताया गया है कि अमनारी पंचायत के सेखा निवासी मोसोमात उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय महेश महतो की मंगलवार को रिम्स रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले एक मार्च को केरोसिन तेल का लैंप जलाने के दौरान हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गई थी। इस घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिसमें अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं।
Read Also
उल्लेखनीय है कि तेल टैंकर के एक चेंबर में चोरी का पेट्रोल खरीद कर बेचे जाने के बाद बिना धुलाई के उसमें केरोसिन तेल लाया गया था। इस वजह से तेल जलाने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया। ऐसी घटनाएं अमनारी एवं चुटियारो पंचायत के साथ गुरहेत पंचायत में भी घटी हैं। जिला प्रशासन ने इस मामले में न केवल केरोसिन तेल को जांच के लिए आईओसीएल एवं एफएसएल के प्रयोगशाला भेजा, बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर आर्मी ट्रेडिंग कंपनी को काली सूची में डाल कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। इस तरह की घटना में चार मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जा चुका है।
Comments are closed.