सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, जिसपर लगातार पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में लगी हुई है. इस बीच अपराधियों की तलाश करने में पुलिस को कई सफलताएं भी मिल रही हैं. ताजा मामला औरंगाबाद जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक हजार से अधिक किलोग्राम के गांजे को पकड़ा है. इसके साथ ही चार तस्कर भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं.
दरअसल नशीले पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और औरंगाबाद पुलिस ने किया है. एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि एनसीबी की पटना इकाई को सड़क मार्ग से मादक पदार्थ की बड़ी खेप ले जाये जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मुफस्सिल पुलिस की टीम ने चतरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जाने लगी. इस दौरान कोयला लदे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया. इसे मुफस्सिल थाना लाकर जब उसकी जांच की गयी तो कोयले के ढेर में छिपाकर रखे गए गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई.
उन्होंने बताया कि कुल 1031 किलोग्राम गांजे के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार तस्करों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में कई नाम सामने आये हैं जो इस काले धंधे में शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. जाहिर है पुलिस इन दिनों जिले में पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. इससे पहले भी औरंगाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को पकड़ा था,
Comments are closed.