City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज शराब कांड में 9 लोगों को फांसी की सजा, 19 लोगों की हुई थी मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज के खजुर्बानी के बहुचर्चित जहरीली शराब कांड में बड़ी सजा का ऐलान हुआ. यहां एडीजे कोर्ट ने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अहम फैसला देते हुए 13 आरोपियों में से 9 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. करीब पांच साल पहले हुए जहरीली शराब के इस मामले में 19 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 10 लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी.

बता दें 15 व 16 अगस्त 2016 को नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी. 10 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. 16 और 17 अगस्त 2016 को छापेमारी कर पुलिस ने खजूरबानी में भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की थी. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शराब बरामदगी के बाद नगर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष बीपी आलोक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

बता दें कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 5 मार्च को सजा का ऐलान करने का तिथि मुकर्रर किया था. शुक्रवार को इसके फैसले पर सभी की नजर थी. इस मामले में एडीजे -2 की कोर्ट लव कुश कुमार ने 9 पुरुष आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई. वहीं जहरीली शराब के मामले में ही 4 महिलाओं को भी दोषी मानते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

कोर्ट ने जैसे ही फांसी की सजा का ऐलान किया, वैसे ही कोर्ट परिसर में दोषियों के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. जहरीली शराब के मामले में पहली बार दिए गए इतने सख्त फैसले ने लोगों को चौंका दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था. फैसले के बाद परिसर में सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए. सभी दोषियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.